देश ने मांगी है आपसे मदद, दुश्मनों से निपटने मे आप भी कर सकतें हैं एेसे सहयोग
October 22, 2018
नई दिल्ली, देश ने आपसे मदद मांगी है। देश के दुश्मनों से निपटने मे, आप भी बड़ा सहयोग कर सकतें हैं। भारत ने पहली बार देश के ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकियों की लिस्ट सार्वजनिक की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी सफलता हासिल हुई है। उसने देश के दुश्मनों की एक लिस्ट जारी की है। काफी समय से वह इनका पता लगाने मे जुटी थी। एनआईए को इसमें आखिरकार सफलता मिल ही गई।इस संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के लोगों से मदद मांगी है।
एनआईए ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एनआईए को भगोड़ों का पता लगाने में आपकी मदद की ज़रूरत है। इन्हें लेकर अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो कृपया 011-24368800 पर कॉल करें या help.nia@gov.in पर मेल करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।’ भारत को सुरक्षित बनाने में हमारी मदद करें।
शनिवार को जारी की लिस्ट में ज्यादातर आतंकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हैं। इस सूची में मुम्बई में हमले की साजिश रचने वाले आतंकी हाफिज सईद का भी नाम है। एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची देखने के लिए एनआईए की वेबसाइट का लिंक भी दिया है। http://www.nia.gov.in/most-wanted.htm