नयी दिल्ली , देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह लॉकडाउन समाप्त होने के बाद 04 मई से उड़ानें शुरू करेगी।
कंपनी ने आज लॉकडाउन बढ़ाने की सरकार की घोषणा के बाद यह बात कही।
इससे पहले 25 मार्च से 21 दिन पूरे देश में लॉकडाउन किये जाने के बाद उसने अन्य निजी विमान सेवा कंपनियों की तरह 14 अप्रैल की बाद
की यात्रा के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।
कंपनी ने आज बताया कि आरंभ में कम उड़ानें शुरू की जायेंगी जिनकी संख्या बाद में बढ़ायी जायेगी।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने का फैसला सरकार के दिशा निर्देशों पर निर्भर करेगा।
उसने बताया कि 03 मई तक उड़ानें रद्द रहने के कारण प्रभावित यात्री उसी पीएनआर पर भविष्य की किसी तारीख की बुकिंग करा पायेंगे।
उस बुकिंग में रद्द हुये टिकट का पूरा पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Back to top button