प्रयागराज, यूपी की अदालतों की बंद रहने की तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी किया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी एवं देश व्यापी लाॅकडाउन को देखते हुए प्रदेश की अदालतें बंद करने का आदेश तीन मई तक बढा दिया है।
मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर के आदेश पर महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला जजों व पीठासीन अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अपने पत्र में अभी तक 27अप्रैल तक प्रदेश की अदालतें बंद रखने का निर्देश दिया गया था। केन्द्र सरकार द्वारा तीन मई तक लाॅकडाउन बढाने के आदेश एवं प्रदेश सरकार के अनुरोध पर उच्च न्यायालय ने तीन मई तक अदालतें बंद रखने का फैसला लिया है ।
इस दौरान पूर्व में जारी प्रक्रिया के अनुसार अति आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी।