यूपी में सौन्दर्य प्रसाधनों का क्रेज कई गुना बढ़ा

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ अरसे के दौरान सौन्दर्य प्रसाधनों के प्रति आकर्षण में कई गुना का इजाफा हुआ है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव डा अनिता भटनागर जैन ने  बताया कि देशी और विदेश कास्मेटिक्स की संख्या और उपयोग में कई गुना वृद्धि हुई है।

उन्होने कहा कि पिछले कुछ महीनो से विभाग द्वारा प्रत्येक माह औषधि में जो सैम्पल लिये जाते हैं, उनमें से कुछ अनुपात कॉस्मेटिक्स उत्पाद के सैम्पिल लेने के लिये भी निर्देश दिये गये हैं।

इस परिप्रेक्ष्य में पाया गया कि 44 सामान्य उपयोग के कॉस्मेटिक के मानक ब्यूरो एवं इण्डियन स्टैण्डर्ड के द्वारा परिभाषित नहीं हैं जबकि ड्रग और कॉस्मेटिक नियमावली के तहत यह प्राविधानित है कि समय.समय पर कॉस्मेटिक के फिनिस्ड उत्पाद के लिये इण्डियन स्टैण्डर्डमानक निर्धारित किया जाना है।

Related Articles

Back to top button