समाजवादी पार्टी के इस युवा नेता की हुई मौत, पार्टी में छाई शोक की लहर….
August 18, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के इस युवा नेता कि एक बड़े हादसे में आज मौत हो गई। जिससे कि पार्टी में शोक कि लरह छा गई। जालौन के जनपद के कोंच नगर में सुबह के समय घर की समरसेबिल सुधार रहे युवा सपा नेता कोंच नगर पालिका के पूर्व सभासद करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और बेहोश हो गया। इस घटना को जब घर के लोगों ने देखा तो तत्काल इलाज के लिये अस्पताल लेकर आये लेकिन इलाज होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
यहां पर कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला निवासी युवजन सभा के जिला सचिव व कोंच नगर पालिका के पूर्व सभासद राघव जी गुर्जर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। युवा सपा नेता राघव जी गुर्जर ने छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू कर दी थी। जब प्रदेश में अखिलेश सरकार बनी तो सपा सरकार में उसे नगर पालिका कोंच का नामित सभासद के रूप में चयन किया उसके बाद उसे युवजन सभा का जिला सचिव भी बनाया गया।
जालौन में जितनी भी रैली मुलायम सिंह यादव, अखिलेश, रामगोपाल की हुयी उसमें खूब मेहनत की और और कार्यकर्ताओं को रैली में इकत्रित किया। इतना ही नहीं कोंच नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल प्रत्याशी के रूप में भी उसका नाम सबसे आगे था लेकिन सीट के सुरक्षित हो जाने से उसकी दावेदारी पर ग्रहण लग गया था।
युवा सपा नेता राघव गुर्जर कई बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सपा के महासचिव रामगोपाल यादव से कई बार मुलाक़ात कर चुके थे जब उन्हे कोई समस्या होती थी तो वह अकेले जाकर सीधे तीनों लोगों से मिल लिया करते थे। कम उम्र में ही सपा में मजबूत पकड़ बना ली थी।