राजनेता, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी के बाद अब जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
शनिवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी श्री रवि ने बुखार, सर्दी जुकाम और गले में दर्द के बाद अपने स्वाब सैंपल की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। तबीयत खराब होने के कारण श्री रवि शुक्रवार को ही उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को प्रभार देकर अवकाश पर चले गए थे। अभी जिलाधिकारी होम आइसोलेशन में हैं और 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे।
सूत्र ने बताया कि जिलाधिकारी के स्वाब सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से कराई गई है। इससे पहले एंटीजन रैपिड किट से दो बार जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद तीसरी जांच आरटीपीसीआर से कराई गई।