अपने आवास पर ही परीक्षक करेंगे उत्तरपुस्तिका की जांच

नयी दिल्ली,  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए बृहस्पतिवार को आईसीएसई के मूल्यांकन दिशानिर्देश में बदलाव की घोषणा की और कहा कि काम का विकेंद्रीकरण होगा और जांच करने वाले अपने आवास पर उत्तरपुस्तिका की जांच करेंगे।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने कहा, ‘‘उत्तर पुस्तिका की जांच आवंटित समय में परीक्षकों के आवास पर ही होनी चाहिए। पहले दिन मुख्य परीक्षक, सहायक मुख्य परीक्षक, मूल्यांकन केंद्र के परीक्षक समन्वयक संक्षिप्त समय के लिए मुलाकात करेंगे ताकि मूल्यांकन योजना पर चर्चा कर सकें, आवश्यक निर्देश दे सकें और उत्तर कुंजी वाले बॉक्स उन्हें सौंप सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हर संबंधित परीक्षक की जवाबदेही होगी कि वह उत्तर कुंजी वाले बॉक्स को सुरक्षित अपने आवास तक ले जाए। अगर कोई परीक्षक अनुपस्थित है तो परीक्षक को आवंटित उत्तर कुंजी फिर से मुख्य परीक्षक, सहायक मुख्य परीक्षक या परीक्षक समन्वयक को आवंटित कर दिया जाए।’’

अंतिम दिन हर परीक्षक अंक दी हुई उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित लेकर आएगा और मूल्यांकन केंद्र पर मुख्य परीक्षक, सहायक मुख्य परीक्षक या परीक्षक समन्वयक को सौंपेगा।

Related Articles

Back to top button