लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एकबार फिर नामों की अदलाबदली की राजनीति का दौर शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर नेशनल हाइवे दो पर स्थित खानपुर चौराहा का नाम बदल कर देवकली चौराहा रखा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त चौराहे से होकर ही श्रद्धालु महाकालेश्वर धाम देवकली मंदिर पर भगवान भोले नाथ के दर्शन व पूजन अर्चन करने जाते हैं।
पिछले सप्ताह सरकारी स्तर पर गठित श्री देवकली मां मंगलाकाली गोवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट ने उक्त चौराहा का नाम बदल कर देवकली चौराहा किये जाने का निर्णय लिया था जिसके बाद नगर पालिका परिषद बोर्ड द्वारा पास किये गये प्रस्ताव के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अनुमति के बाद गुरूवार को उक्त चौराहे का ट्रस्ट द्वारा बोर्ड लगाकर इस चौराहा का देवकली चौराहा के नाम से नामकरण किया गया जिसका उद्धाटन स्वयं जिलाधिकारी ने किया ।
इस मौके पर सदर विधायक रमेश दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गायत्री देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।