लखनऊ के गोमती नगर में इस बड़ी नेता की गिर गई बिल्डिंग, मचा हड़कंप
November 22, 2018
लखनऊ, लखनऊ के सबसे पॉश एरिया में शुमार गोमतीनगर में आज दिन में एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई जिससे हड़कंप मच गया।बिल्डिंग गोरखपुर निवासी भाजपा नेता अशोक कुमार पांडेय की है।
थाना गोमतीनगर के हुसैडिय़ा चौराहा के पास विरामखंड पांच में जीवन प्लाजा के पास स्थित एक बिल्डिंग के भर-भराकर गिर जाने से हड़कंप मच गया। इमारत जमीन पर गिरने के कारण बगल की बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग के मालिक गोरखपुर निवासी भाजपा नेता अशोक कुमार पांडेय हैं। बिल्डिंग गिरने से पड़ोसी डॉ बीएल रस्तोगी के मकान में आग लग गई।
जिसके कारण उस पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घर से निकलकर बाहर भागने लगे। मकान में डॉ. की बेटी झरना और मां शकुंतला देवी के अलावा नीचे किराए पर रह रहे निजी कंपनी के कर्मचारी थे। स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। आग लग जाने से मकान का कीमती सामान जल गया।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है । पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी ।सूत्रों के अनुसार, गोमतीनगर के विराम खंड के 5/21 के हाउसिंग प्लाट में अवैध निर्माण किया गया है। आवासीय का नक्शा पास कराने के बाद यहां पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए द्वारा अब इस घटना की रिपोर्ट मांगी गई है।