शुरू हुआ विख्यात ऐतिहासिक व परम पौराणिक कालिंजर महोत्सव
February 21, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बांदा के विख्यात ऐतिहासिक व परम पौराणिक कालिंजर पर्वत के दुर्ग प्रांगण में आयोजित कालिंजर महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव पांच दिनों तक चलेगा जिसमें 500 से अधिक विद्वान कलाकारों आदि भाग ले रहे हैं।
गुरुवार शाम 6:00 बजे कालिंजर दुर्ग में भगवान नीलकंठ में माथा टेकने के बाद पांच दिवसीय इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ नरैनी क्षेत्र के विधायक राजकरण कबीर ने किया। महोत्सव 24 फरवरी तक आयोजित होगा।
महोत्सव में पहले दिन कालिंजर के अजेय दुर्ग की भव्यता की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
महोत्सव में एक सौ से अधिक स्टाल लगाए गए हैं और सांस्कृतिक गैलरी सहित विभिन्न प्रकार की गैलरी व गेम जोन आदि बनाकर दुर्ग प्रांगण को सजाया गया है ।
महोत्सव में ब्रज की होली, अवधी नृत्य व सरकारी प्रस्तुतियां सहित अनेकों धार्मिक , सांस्कृतिक , राष्ट्रीय व खेलकूद कार्यक्रम संपन्न होंगे। सभी कार्यक्रम पिछले महोत्सव से हटकर नए और विभिन्न तरीके से आयोजित हो रहे हैं।