Breaking News

इस साल की जबरदस्त इंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है गुड न्यूज

नई दिल्ली: अक्षय कुमार, करीना कपूर खान , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी  की फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म का प्रेस शो देखने के बाद ऐसा लगा कि यह साल 2019 की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है। आपको इस फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और एक्टिंग का एक अलग रंग देखने को मिलेगा।

फिल्म ‘गुड न्यूज’ की कहानी मुंबई में रहने वाले हाई प्रोफाइल कपल वरुण बत्रा (अक्षय कुमार)  और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) की है जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे अब तक वो पैरेंट्स नहीं बन पाए हैं  पैरेंट्स बनने के लिए वो हर संम्भव प्रयास करते है  दीप्ति बत्रा बच्चे चाहती है और वरुण के लिए ये बात मुसीबत बनी हुई है. दोनों पर फैमिली का प्रेशर तो है ही साथ ही दोनों की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रेग्नेंट ना हो पाना उन्हें परेशान भी कर रहा है. ऐसे में वरुण की बहन आईवीएफ के जरिए बच्चे पैदा करने की सलाह देती है और इसी प्रयास के बाद आईवीएफ से पैरेंट्स बनने के लिए तैयार होते हैं। आईवीएफ सेंटर में ही दूसरे  सिंपल और देसी कपल  हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की इंट्री होती है। ये दोनों भी पैरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ सेंटर आते  है यहां पर  दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं, और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर बनाई गई है।

डायरेक्टर राज मेहता की पहली फिल्म ‘गुड न्यज’ से दर्शक बिलकुल भी बोर नही होंगे फिल्म आपको फालतू में खिंची हुई नहीं लगती. इसमें  डायलॉग अच्छे हैं, जो खूब हंसाते हैं। इस फ़िल्म में  आईवीएफ प्रक्रिया से मां बनने के इमोशंस, आदि पर प्रकाश डाला गया है  जो अच्छी तरह से दिखाया गया है।

‘गुड न्यूज ‘  में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार और ने वरुण का किरदार बेहतरीन निभाया है और वही करीना कपूर की एक्टिंग भी खास रही बच्चा कंसीव करने के लिए वो क्या-क्या जतन करती है. पति अक्षय के साथ उनकी नोक-झोंक काफी पसंद आई । दिलजीत दोसांझ  और कियारा आडवाणी का क्यूट देसी अंदाज भी सब को भाया दोनों स्क्रीन पर आते ही धमाल मचा देते है। उनका बिंदास, क्यूट अंदाज के साथ डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है। दिलजीत ने हनी बत्रा के किरदार को बढ़िया निभाया।  मोनिका बत्रा के किरदार में आपको कियारा का सादगी से भरा अंदाज बहुत पसंद आएगा। कियारा के इमोशनल सीन्स  सभी को इमोशनल कर देंगे।  किरदारों के अलावा अक्षय की बहन के रोल में अंजाना सुखानी, डॉक्टर जोशी के किरदार आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा ने बहुत अच्छा काम किया है. इन सभी के अलावा भी सभी एक्टर्स ने अपने रोल को बखूबी निभाया है।

‘गुड न्यूज’  का म्यूजिक अच्छा  है। फिल्म की कहानी में कॉमे़डी के साथ इमोशन है। आईवीएफ में गड़ब़ड़ी जैसा विषय पहली बार स्क्रीन पर  देखने को मिला है। ‘गुड न्यूज’ एक फुली एंटरटेनिंग फिल्म है।

आभा यादव