कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है जिसे रिसीव करने के लिए चकेरी एयरपोर्ट पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ अन्य स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारी पहुंचे थे।
वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय ले जाया गया जहां पर वैक्सीन को कोल्ड चेन के वाक इन कूलर में सुरक्षित रख दिया गया। यहीं से अन्य जगहों के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष तौर पर तैयार वैन के जरिए वैक्सीन पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया है।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.के मिश्रा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप फ्लाइट के माध्यम से कानपुर आ गई है। वैक्सीन का 6400 वायल कानपुर आए हैं जिसमे 1600-1600 वायल के चार पैकेज हैं और 10 डोज का एक वायल है। पहली खेत में कानपुर को 64 हजार खुराक मिली है। अभी के लिए पर्याप्त मात्रा में है और आगे जिस प्रकार से मांग बढ़ेगी वैक्सीन हमें उसी प्रकार सेे उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंनेेेे बताया कि वैक्सीनेशन 16 जनवरी से बनाए गए सेंटरों पर प्रारंभ कर दिया जाएगा।