Breaking News

रोमांटिक न्यू सांग के फर्स्ट लुक में दिखी सिडनाज की कैमेस्ट्री

नई दिल्ली,  बिग बॉस 13  की पापुलर जोड़ी ‘सिडनाज’ यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बहुत जल्‍द ही सिंगर दर्शन रावल के रोमांटिक गाने ‘भुला दूंगा’ में नजर आने वाले हैं. इस गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस रोमांटिक गाने की शूटिंग हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज ने एक साथ की.

बिगबॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ देर पहले ही अपने इस गाने का पहला लुक इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला ने लिखा, ‘क्‍या आप तैयार हैं ‘सिडनाज’ के बीच की इस जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री को प्‍यार के इस नगमें ‘भुला दूंगा’ में देखने के लिए.. (बहुत ही जल्‍द आ रहा है).’ इस पोस्‍टर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्‍टर से ये तो साफ है कि इन दोनों का ही ये गाना काफी रोमांटिक होने जा रहा है.

वैसे शहनाज कई बार सिद्धार्थ से प्यार का इजहार कर चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताया है. हालांकि बिग बॉस के बाद शहनाज इन दिनों शो मुझसे शादी करोगे कर रही हैं. शो में उनका स्वयंवर चल रहा है, लेकिन फिर भी शहनाज कई बार सिद्धार्थ को लेकर ही बात करती रहती हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने फिर सिद्धार्थ को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. शहनाज ने कहा, ‘सिद्धार्थ से ज्यादा मेरे लिए कोई नहीं है इसलिए मैं हमेशा सिद्धार्थ का इंतजार करूंगी। शो में आए बाकी लोगों को कैंसल कर दूंगी.’

दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं अभी सिंगल हूं. मेरी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं और शादी का मेरा कोई प्लान नहीं है.’

आपको बता दे बिग बॉस 13 का अब तक का सबसे चर्चित सीजन रहा है इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 13 सीजन के सुपरहिट होने में सबसे ज्‍यादा हाथ भी ‘सिड और नाज’ का ही रहा था. बिग बॉस खत्म होने के बाद ‘सिडनाज’ के फैंस इस जोड़ी के बीच की मजेदार केमिस्‍ट्री काफी मिस कर रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर सिडनाज की कैमेस्ट्री उनके फैंस को देखने को मिलेगी. दोनों
सिंगर दर्शन रावल के नए गाने ‘भुला दूंगा’ में नजर आने वाले हैं जिसका पहला लुक कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है.

दर्शन रावल के पिछले गाने काफी हिट रहे हैं और उन्‍हें यूथ में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में दर्शन के इस गाने में अब सिडनाज नजर आएंगे. इस गाने को लिखा है गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने जबकि इस गाने को कंपोज खुद दर्शन ने ही किया है.

आभा यादव