इस तारीख से शुरू होगा उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र …

देहरादून,उत्तराखण्ड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा। तीन दिवसीय इस सत्र में वित्तीय वर्ष के समापन के कारण राज्य सरकार लेखानुदान बजट प्रस्तुत करेगी। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्री सिंघल ने बताया कि तीन दिवसीय इस सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे देहरादून स्थित विधानसभा मण्डप में राज्यपाल गुरमीत सिंह का अभिभाषण होगा। अगले दिन 30 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। उसके बाद राज्य सरकार की ओर से लेखा अनुदान सदन के पटल पर प्रस्तुत होगा।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को लेखानुदान बजट पर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button