आम जनता को पड़ी महंगाई की मार, आलू,प्याज-टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचे

नई दिल्ली,देशभर में महंगाई की मार से जनता बेहाल है। बाजारों में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। 

देश के अलग-अलग हिस्सों में आलू 50 रुपये तक पहुंच गया है वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये। जबकि, प्याज भी अब रुलाने लगा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक एक दिन पहले आलू 20 से 50, प्याज 12 से 50 और टमाटर 20 से 100 रुपये बिक रहा था।

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में जो सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिकते थे, उन्हीं सब्जियों के दाम अब वो शतक लगा रहे हैं। दिल्ली की मंडियों में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तो आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।ब्रोकली  400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।  

Related Articles

Back to top button