सरकार ने इन वस्तुओं का निर्यात पूरी तरह से किया प्रतिबंधित

नई दिल्ली , सरकार ने कुछ वस्तुओं का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।

सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली जांच किट तथा निदान में इस्तेमाल होने वाले संबंधित उपकरण का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।

कोरोना को लेकर देश के टाप मुस्लिम अफसरों ने संभाला मोर्चा, जारी की ये अपील

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस आशय की अधिसूचना कल देर रात जारी की। इसके तहत प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली किसी भी तरह की जांच किट और निदान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश पर लिया है। सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी से निपटने में जांच किट और निदान से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का, देश मे कुछ यूं दिखा असर

सूत्रों ने बताया कि सरकार बाजार में चिकित्सा उपकरण डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्रेस – पीपीई किट तथा अन्य सहायक वस्तु की उपलब्धता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बाजार में कोरोना से निपटने के चिकित्सा उपकरणों जैसे मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने तथा वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है।

फेसबुक पर कोरोना को लेकर कर रहे थे भ्रामक प्रचार, पुलिस ने की ये कार्रवाही

Related Articles

Back to top button