लॉकडाउन मे रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिये सरकार ने दिये ये खास निर्देश
April 1, 2020
नयी दिल्ली , लाकडाउन के दौरान रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिये सरकार ने खास निर्देश जारी कियें हैं।
केन्द्रीय कार्मिक और पेंशन मामलों के मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया है कि देश भर में लॉकडाउन के मद्देनजर सरकारी
कर्मचारियों की सेवा निवृत होने की तारीख पर असर नहीं पड़ेगा।
मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये स्पष्टीकरण में कहा गया है कि देश एक असाधारण दौर से गुजर रहा है।
इसे देखते हुए देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है।
इस दौरान केन्द्र सरकार के जो भी कर्मचारी 31 मार्च को सेवा निवृत होने हैं वे उसी दिन सेवा निवृत होंगे चाहे वे घरों से काम कर रहे हों या
ऑफिस में आकर काम कर रहे हों।
मंत्रालय ने कहा है कि ये सभी कर्मचारी सेवा शर्तों से संबंधित नियम 56 के तहत निर्धारित तिथि को ही सेवा निवृत होंगे।
इसका मलबल यह हुआ कि कोरोना के कारण पूर्णबंदी से किसी भी कर्मचारी की सेवानिवृति पर असर नहीं पड़ेगा।
The government gave these special instructions for the employees retiring under lockdown 2020-04-01