Breaking News

कानपुर बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

कानपुर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन लॉन में भव्य तरीके से मनाया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय भारत सरकार, न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव सदस्य प्रशासनिक समिति, उच्च न्यायालय प्रयागराज, न्यायमूर्ति माननीय एके मिश्र प्रशासनिक न्यायाधीश कानपुर परिक्षेत्र, न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, मयंक जैन, नेहा शर्मा जिलाधिकारी कानपुर नगर, विजय सिंह मीणा पुलिस कमिश्नर कानपुर, आनंद प्रकाश तिवारी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, योगेंद्र रूप पूर्व चेयरमैन सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, अमरेंद्र नाथ सिंह पूर्व चेयरमैन सदस्य बार काउंसिल, अनुराग पांडे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश रहे ।

नवनियुक्त बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट भोला, पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पूर्व बार अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव के द्वारा नवनियुक्त महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट भोला को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। माननीय अधिवक्ताओं में अरुणेश निगम एडवोकेट, प्राण नाथ मिश्रा एडवोकेट, बृज बिहारी यादव बबुआ भैया एडवोकेट, विजय शर्मा एडवोकेट, विनय यादव एडवोकेट, आनंद गुप्ता एडवोकेट, राजू श्रीवास्तव एडवोकेट, आदि लोग उपस्थित रहे।