Breaking News

देश में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ इस प्रदेश मे

नयी दिल्ली,  सरकार ने  बताया कि देश में वक्फ बोर्ड की करीब 17 हजार सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ है जिसमें सबसे अधिक संख्या पंजाब में है।

लोकसभा में भाजपा के अजय निषाद के प्रश्न के लिखित उत्तर में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की 16,937 सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ है जिनमें से 5610 पंजाब में है।

नकवी ने बताया कि इसके बाद मध्य प्रदेश में 3240 वक्फ सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ है जबकि पश्चिम बंगाल में 3082, तमिलनाडु में 1335 और कर्नाटक में 862 वक्फ बोर्ड सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वक्फ बोर्ड की 373 सम्पत्तियों का अतिक्रमण हुआ है।