लखनऊ, सपा बसपा गठबंधन का उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ असर हुया है. उन्होनें आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में ये बड़ा काम किया हैं.
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती को जोर-शोर से मनाने में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहे. डॉ भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग बाबा साहेब अंबेडकर को कभी नहीं भूल सकते. जिस लोहिया सभागार में समाजवादियों की मूर्तियां लगी हैं, आज हम वहां डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, “बसपा के साथ सपा का गठबंधन तय है. उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव सपा-बसपा मिलकर लड़ें. इस बारे में उनकी कई बार बसपा प्रमुख मायावती से बातचीत हो चुकी है. गोरखपुर और फूलपुर की जनता ने भी साबित कर दिया है कि हम लोग जो रणनीति बना रहे है, वह कारगर साबित होगी. बीजेपा सरकार पर हमला करते हुएे कहा जो लोग वोट से आये हैं, हम उन्हें वोट से हटाएंगे.