लखनऊ, यूपी प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी के खिलाफ उठाए जा रहे कदमो का असर अब परिणामों पर साफ दिखने लगा है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से हो रही जांच का नतीजा है कि प्रदेश के कई जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं।
मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ को अफसरों ने बताया कि प्रतापगढ़ सहित 11 जिले अब कोरोना मुक्त हो गयें हैं। 22 जिलों में पहले ही कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 33 जिलों में कोरोना का असर नहीं है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है। राज्य में 21 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वाले 21 लोगों में से बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, कानपुर और लखनऊ के एक-एक, मेरठ के तीन, मुरादाबाद के पांच और आगरा के 6 मरीज शामिल हैं।
ये जिले हुए कोरोना मुक्त-
- पीलीभीत
- लखीमपुर
- बरेली
- हरदोई
- शाहजहांपुर
- महाराजगंज
- हाथरस
- बाराबंकी
- प्रयागराज
- कौशाम्बी
- प्रतापगढ़