नई दिल्ली , खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने उद्योग स्थापित करने के आवेदनों की जांच प्रक्रिया 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिए हैं .
खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष वीके सक्सेना ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत छोटे उद्योग स्थापित करने के आवेदनों को 15 दिन के भीतर निपटाने के आदेश दिए गए हैं . पहले यह अवधि लगभग 30 दिन थी. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद उद्योगों को जल्दी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील के बाद किया गया है.
खादी ग्रामोद्योग के इस फैसले के बाद स्थानीय स्तर पर छोटे उद्योग स्थापित करने में तेजी आएगी और स्व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.