लखनऊ, अखिल भारतीय कोरी कोली समाज कुछ महापुरुषों की जयंतियो को उत्सव के रूप में मनायेगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय अखिल भारतीय कोरी कोली समाज की लखनऊ के गोमती नगर स्थित नेहरू एंक्लेव में आयोजित प्रबुद्ध जनों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार द्वारा लिया गया।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने बताया कि अखिल भारतीय कोरी कोली समाज द्वारा वर्ष भर में 6 महापुरुषों की जयंतियो को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। संगठन द्वारा 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा पर तथागत बुद्ध जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कबीर जयंती, 07 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, 22 नवंबर वीरांगना झलकारी बाई जयंती और 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती मनाने एवं वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाकर उन्हें संगठन की रीति नीति से अवगत कराया जाएगा ।
उन्होने कहा कि किसी की भी सरकार रही हो कोरी समाज के लोगों के साथ अन्याय, उत्पीड़न एवं अत्याचार की घटनाओं में निरंतर वृद्धि होती रही है। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज की उत्तर प्रदेश इकाई युवा, महिला एवं प्रबुद्ध जनों को साथ लेकर प्रदेश के खण्ड स्तर तक प्रभावशाली एवं मजबूत संगठन खड़ा कर समाज पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। इसलिए कोरी समाज युवाओं को संगठन से जोड़कर उन्हे युवा विंग में शामिल करेगा और यही युवा, समाज पर हो रहे उत्पीड़न एवं अत्याचार का मुकाबला करेंगे।
उन्होने बताया कि महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए महिला विंग का निर्माण किया जा रहा है तथा सत्ता में आनुपातिक भागीदारी के लिए सभी राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र लिखकर एवं उनसे मिलकर कोरी समाज के लोगों को उनकी आबादी के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक टिकट देने का आग्रह किया जाएगा।
अखिल भारतीय कोरी कोली समाज इस वर्ष लखनऊ में वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महामहिम राज्यपाल अथवा मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी0आरके सोनवानी, इंजी0एसएस प्रसाद, महावीर प्रसाद धीमान, सचिव राजेश कोरी प्रमुख, अजय सिंह कमल, प्रो0रविकान्त, प्रो0 डॉ जितेन्द्र राव, मनीराम प्रबुद्ध, राजेश कुमार वर्मा, बैष्णव कुमार बासु, मानवेन्द्र प्रताप कोरी सुनील कुमार कोरी, आदि उपस्थित रहे।