बंद हो चुकी पॉलिसी का पैसा वापस पाने का आखिरी मौका…
October 10, 2018
नई दिल्ली,भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने ग्राहकों को बंद हो चुकी पॉलिसी को एक बार फिर से चालू करने का सुनहरा मौका दे रही है. जिन पॉलिसी धारकों ने किसी मजबूरी के चलते पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाए थे उन धारकों को इस फैसले से बड़ा फायदा होने वाला है. अगर आसान शब्दों में समझें तो जान लीजिए कि आपके पास अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर डूबा हुआ पैसा वापस पाने का आखिरी मौका है. आप अपना बकाया प्रीमियम चुकाकर अपनी बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए लेट पेमेंट में 20% की छूट मिलेगी। वहीं, हेल्थ चेकअप में कुछ राहत मिलेगी.
अगर आपकी पॉलिसी का बकाया प्रीमियम 1 लाख रुपए से कम है तो आपको लेट पेमेंट में 20% की छूट दी जाएगी, जो कि अधिकतम 1500 रुपए होगी. मतलब अगर मान लिया जाए कि आपका बकाया प्रीमियम 90000 रुपए है और लेट पेमेंट चार्ज 12000 रुपए है. ऐसे में 12000 पर अधिकतम 1500 रुपए की छूट मिलेगी. ऐसी योजनाओं में पॉलिसी बंद होने की तारीख को कम से कम 2 वर्ष आगे बढ़ा दिया जाता है. इसका फायदा उन्हें नहीं मिलेगा जिनकी पॉलिसी छह माह से कम या तीन साल से अधिक समय से बंद है.
पॉलिसी के प्रीमियम अदा करने का मोड वार्षिक, अर्ध-वार्षिक और तिमाही हो सकता है. अगर किसी कारण आप प्रीमियम नहीं दे पाएं, तो LIC की तरफ से वार्षिक और अर्ध-वार्षिक प्रीमियम के लिए न्यूनतम 30 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है. वही प्रीमिमय का भुगतान प्रति माह होने पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है. अगर पॉलिसी होल्डर प्रीमियम का भुगतान 6 माह के भीतर नहीं करता है, तो पॉलिसी बंद हो जाती है.