दबंगों ने युवक की पीट पीट कर हत्या की, ग्रामीणों नें शव रखकर प्रदर्शन किया

गोंडा, उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में कस्बा बाजार में मामूली कहासुनी के दौरान दबंगों द्वारा युवक की पीट पीट कर की गयी हत्या के विरोध में ग्रामीणों नें कर्नलगंज-परसपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पुलिस कृपा शंकर कनौजिया ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करा दिया। पुलिस के अनुसार, चकरौत गांव का रहने वाला रामबाबू बुधवार शाम खरीददारी करने कस्बे में आया था।इसी दौरान वहां मौजूद पहलीपुरवा गांव के कुछ लोगों से साइकिल को पकड़ने को लेकर उसका विवाद हो गया।

इसी दौरान दबंगों ने लाठी से पीट पीट कर रामबाबू की निर्मम हत्या कर दी। इस सिलसिले में मृतक के परिजन नें आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया हैं । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं ।

Related Articles

Back to top button