उदयपुर, राजस्थान में उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में बदमाशों ने एक व्यापारी को उसके मकान में बंधक बनाकर करीब दो करोड़ की नकदी एवं आभूषण लूट लिये।
पुलिस के अनुसार कनोड़ कस्बे में बदमाशों ने एक घर में दाखिल हो कर पहले घर के मालिक सोहनलाल कोठारी को बंधक बनाया और फिर वहां से करीब दो करोड़ की लूट कर फरार हो गए। आज सुबह जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार वारदात कनोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गत रात्रि सोहन कोठारी के घर में हुई। श्री कोठारी मकान में अकेले रहते हैं। करीब चार बदमाश पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए और सोहन कोठारी को बंधक बना लिया. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाश घर में रखे 16 लाख रुपए नकद, सोने और चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए नगदी एवं आभूषण की कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।