Breaking News

गुरवाणी प्रसारण का एकाधिकार समाप्त किया जाए-रजिन्दर सिंह बाजवा

अमृतसर,  पंजाब के पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से माँग की है कि वह श्री दरबार साहब से गुरवाणी के सीधे प्रसारण पर एक ही टीवी चैनल के एकाधिकार को समाप्त करें।

श्री वाजबा के नेतृत्व में शुक्रवार को सिख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जत्थेदार हरप्रीत सिंह से मिला और कहा कि गुरवाणी कोई सांसारिक वस्तु नहीं है जिसे कुछ पैसों के लिए एक टीवी चैनल को बेच दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक सर्वसाझा संदेश हैए जिसका पूरी दुनिया में पहुंचना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी कोई व्यापारिक संस्था नहीं है बल्कि एक मिशन है। इसलिए कुछ रकम के बदले एक टीवी चैनल को कीर्तन प्रसारण का हक देने की जगह शिरोमणि समिति हर उस टीवी या रेडियो चैनल को मुफ़्त सिगनल मुहैया करवाए जो एक निश्चित मर्यादा में रह कर गुरबाणी कीर्तन प्रसारन करना चाहता है।

जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वह एसजीपीसी के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल से बात कर इस मामले का हल निकालेंगे।