नयी दिल्ली , सरकार संसद का मानसून सत्र जल्द आहूत करने के लिये दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रही है।
उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक लेख ‘ मीडिया: ऑवर पार्टनर इन कोरोना टाइम्स ‘ में ये संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में मानसून का सत्र बुलाने के लिए दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों से संपर्क किया है।
श्री नायडू ने कहा कि संसद का बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त हुआ था। कोराना महामारी के संकट पर चर्चा करने के लिए संसद का सत्र बुलाना आवश्यक है। बजट सत्र के अंतिम दिन तक सांसद इस संकट पर चर्चा करना चाहते थे। इसके अलावा छह महीने के भीतर संसद की बैठक अनिवार्य रूप से होने का संवैधानिक प्रावधान भी है।