बहुप्रतीक्षित आगरा मेट्रो रेल को हरी झंडी, प्रधानमंत्री इस दिन रखेंगे आधारशिला

लखनऊ,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुप्रतीक्षित आगरा मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला सात दिसम्बर को रखेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी नई दिल्ली से वर्चुअली कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। वह इस मौके पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये एक छोटी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इससे पहले आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास एक दिसम्बर को प्रस्तावित था जिसे बाद में सात दिसम्बर कर दिया गया।

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने गुरूवार को कार्यक्रम की पुष्टि करते हुये कहा कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास की तैयारी का काम अंतिम चरण में है। परियोजना के पहले चरण में ताजमहल के पूर्वी द्वार से जामा मस्जिद के बीच 14 किमी की परिधि में छह स्टेशन बनाये जायेंगे। परियोजना के पहला चरण 2022 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होने बताया कि दो चरणों में पूरा होने वाली मेट्रो रेल परियोजना में 29.4 किमी के बीच 27 स्टेशन बनाये जायेंगे। परियोजना की लागत करीब 8379.62 करोड़ रूपये आंकी गयी है।

Related Articles

Back to top button