विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत उर्फ विवेक यादव की कल दारूलशफा स्थित सरकारी आवास पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मामले में आज पुलिस ने मां मीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मां मीरा यादव ने हत्या की बात कबूल कर ली है. एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मां बेटे अभिजीत की नशे की आदत से परेशान थीं. शनिवार रात को भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. जिसके बाद मां ने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. पहले तो परिवार ने स्वाभाविक मौत की बात कही थी. लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद मां ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया.
इस बीच भाई अभिषेक की तहरीर पर हजरतगंज थाने में रविवार देर रात अज्ञात के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिजीत के सिर पर वार करने और गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
इससे पहले परिजनों का कहना था कि अभिजित के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि अभिजीत के सिर पर चोट के निशान थे, जो कुछ और ही कहानी कह रहे थे. इससे पहले परिजनों का कहना था कि अभिजीत के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि अभिजीत के सिर पर चोट के निशान थे, जो कुछ और ही कहानी कह रहे थे. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद रात 8 बजे अभिजीत का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सभापति रमेश यादव मौजूद थे. हालांकि उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.