नर्इ दिल्ली,अब ये बैंक अपना नाम बदलने जा रहा है. आर्इडीएफसी बैंक ने अपना नाम बदलकर आर्इडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड की तैयारी में है. बैंक यह कदम अपने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट को खुद के साथ मिलाने की तैयारी में है. इसके बारे में बैंक ने एक्सचेंज काे दी गर्इ जानकारी में बताया. बैंक ने बताया कि उसने निदेशक मंडल की बैठक में इसके भारतीय रिजर्व बैंक से इसकी मंजूरी मांगने का फैसला किया है. दो र्इकार्इयाें के विलय के बाद बैंक का नया नाम आर्इडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड होगा.
प्राइवेट बैंक आईडीएफसी बैंक ने अपना नाम बदलकर ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड’ करने का प्रस्ताव किया है. बैंक अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट को खुद के साथ मिलाने की प्रक्रिया में है. बैंक ने शेयर बाजार को वृहस्पतिवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में रिजर्व बैंक से नाम बदलने की मंजूरी मांगने का फैसला किया है.
बैंक ने कहा, ‘‘नाम बदलने के लिए इसके बाद विधायी एवं नियामकीय प्राधिकरणों, कंपनियों के रजिस्ट्रार, शेयरधारकों तथा अन्य संबंधित पक्षों की मंजूरी की भी जरूरत होगी.
बैंक ने कहा है कि कैपिटल फर्स्ट को आईडीएफसी बैंक के साथ मिलाने का काम अब काफी आगे बढ़ चुका है. इसे प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल चुकी है. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण से मंजूरी की प्रतीक्षा है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में बैंक ग्राहकों पर ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि बैंक खुद चेकबुक बदल देता है. साथ ही, ग्राहकों को पासबुक, चेकबुक बदलवाने के लिए ज्यादा समय दिया जाएगा. बैंक इसकी जानकारी एसएमस, ईमेल और फोन के जरिए देगा.