एक बार फिर बदल दिये गए यूपी के चार रेलवे स्टेशन के नाम
February 21, 2020
प्रयागराज, भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के चार स्टेशन के नाम में परिवर्तन किया है।
भारतीय रेल के सूत्रों ने आज यहां कहा कि प्रयागराज जिले के चार स्टेशनों के नाम कल गुरूवार को बदले गये । इलाहाबाद स्टेशन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन होगा जबकि इलाहाबाद सिटी स्टेशन अब प्रयागराज राम बाग के नाम से जाना जायेगा ।
इलाहाबाद चौकी स्टेशन का नाम बदल कर प्रयागराज चौकी तथा प्रयागराज घाट का नाम बदल कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है । इलाहाबाद में साल 2019 को हुये कुंभ के पहले जिले का नाम 18 अक्तूबर 2018 को प्रयागराज किया गया था ।