लखनऊ, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने आज सदन में शपथ ली. उपचुनावों में गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद और फूलपुर से सपा के ही नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने शपथ ली.
नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह यादव समेत सभी पार्टी सांसद अपनी पार्टी की पहचान लाल टोपी पहनकर सदन में आये थे. वहीं रामगोपाल यादव और नीरज शेखर समेत पार्टी के कई राज्यसभा सदस्य उच्च सदन की दीर्घा में बैठे थे. उन लोगों ने भी लाल टोपी पहन रखी थी.
उत्तर प्रदेश में सपा के दोनों सांसदों की जीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृहक्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों को पराजित किया था. सपा के दोनों नये सांसदों ने इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर अभिवादन भी किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा और लोक सभा के सांसद मौजूद थे.