अफगानिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
April 18, 2020
काबुल, अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 66 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 906 हो गयी है।
अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मेयर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 465 नमूनों की जांच में नये मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 66 नये पॉजिटिव मामलों में से काबुल में 26, कंधार में 15, बल्ख में छह, कुंडुज में पांच, हेरात में पांच, हेलमंड में चार, लगमान में तीन, नंगरहार में एक और कनार में एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के 45 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जिससे देश भर में अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है। यह काबुल में लॉकडाउन को गुरुवार से तीन हफ्तों के लिये बढ़ाने के बाद हुआ है।