Breaking News

जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.96 लाख हुई

मॉस्को, जर्मनी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के 422 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,096 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध रॉबर्ट कोच संस्थान ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण सात लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9010 हा गयी है। उन्होंने बताया कि देश में जब से कोरोना का प्रकोप फैला है, तब से लेकर अभी तक 181,300 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

देश में एक दिन पहले कोरोना से संक्रमित 446 नये मामले सामने आए थे और नौ मरीजों की इस जानलेवा विषाणु से मौत हो गयी थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार तब से लेकर आज तक दुनिया में एक करोड़ 10 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो गये हैं और पांच लाख 24 हजार लोग काल का ग्रास बन गये हैं।