तेहरान, ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 1657 मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,686 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर ने रविवार को यह जानकारी दी। ईरान में कोविड-19 से अब तक 4474 लोगों की मौत हुयी है जिसमें 117 लोग की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि कुल 43,894 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
श्री जहांपुर ने कहा कि ईरान कोरोना वायरस से लड़ाई में लगातार प्रयासरत है और 19 फरवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से स्थिति में सुधार की लगातार कोशिश की जा रही है।