बोगोटा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पिछले 24 घंटाें के दौरान इसके संक्रमण के 6,526 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7.50 लाख को पार कर 7,50,471 हो गयी है।
कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 188 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,850 पहुंच गयी है।
इससे एक दिन पहले कोलंबिया में कोरोना संक्रमण के 7,568 नये मामले सामने आये थे जबकि इस महामारी के कारण 187 लोगों की मौत हुई थी।अब तक कोरोना के 6,21,000 से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।