अंकारा, तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 913 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223,315 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 18 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 5,563 पर पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 43,343 लोगों की जांच की गयी जिसे मिला कर अबतक 4,446,373 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की जा चुकी है। वही 1,151 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 206,365 पर पहुंच गयी है।
तुर्की में कोरोना वायरस का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था जिसके बाद से लेकर अबतक 223,315 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है।