राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई इतनी

जयपुर,राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के चार नये मामले सामने आने के बाद पोजिटिव की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झुंझुनू में 44 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति दुबई से लौटा था। अजमेर में कोरोना पीड़ित की 17 वर्षीय बहन जांच में पोजिटिव पाई गयी है। इसी तरह डूंगरपुर में कोरोना पीड़ित का 67 वर्षीय पिता की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में सर्वाधिक 36, झुंझुनू में आठ, जयपुर में 21, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में सात, डूंगरपुर में तीन, चुरु में एक, अजमेर में पांच और अलवर में एक पोजिटिव पाया गया है।

Related Articles

Back to top button