बीजिंग, चीन में कोरोनावायरस से 132 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5974 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी है।
इससे एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल 4515 लोगों में यह संक्रमण पाया गया था तथा 106 मरीजों की मौत हुई थी।स्वास्थ्य आयोग ने कहा, “एनएचसी को 28 जनवरी की रात तक 59 प्रांतों से कुल 5974 मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें 1239 गंभीर स्थिति में हैं।
अभी तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 103 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।”वहीं हांगकांग में आठ, मकाउ से सात और ताइवान से आठ मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 9239 लोगों के इस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह है।