राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ी
November 13, 2019
वाशिंगटन, राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है।
अमेरिका ने परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों के खतरे से निपटने के लिए 25 वर्ष पूर्व लागू राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि एक वर्ष के
लिए और बढ़ा दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा, “बड़े पैमाने पर विनाश के हथियारों के प्रसार को रोकने को लेकर लागू राष्ट्रीय आपातकाल 14
नवंबर के बाद भी जारी रहने चाहिए। इसलिए मैं इसे एक वर्ष के लिए और जारी रख रहा हूं। ”
उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लींटन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर असामान्य खतरे से निपटने के लिए शासकीय आदेश 12938 के
जरिये पहली बार 14 नवंबर 1994 को आपातकाल लागू की थी।
#internationall film festival 2019-11-13