लखनऊ, आज दूसरी बार जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो उनके कैबिनेट में कौन- कौन होगा, इसको लेकर उतसुकता बनी हुई है।
आज कई विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जो विधायक या नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं, उनका मंत्री बनना लगभग तय है। उन्हें आलाकमान से फोन आया है जिसके बाद ही वह मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार,पार्टी ने 70 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें से लगभग 50 नाम तय किए गए और उनके नाम देर रात राजभवन को भेजे गए हैं।इन नेताओं में केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भावी मंत्रियों की होने वाली चाय पर बैठक रद्द कर दी गई है। इसके स्थान पर जिन मंत्रियों को शपथ लेना है वह सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच रहे हैं। अबतक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले नेताओं में कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, भी शामिल हैं।
वहीं,पहले कार्यकाल में मंत्री रहे सिद्धार्थनाथ सिंह इस बार भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। निषाद पार्टी के संजय निषाद के भी मंत्री बनाए जाने की खबर है।कपिल देव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जेपीएस राठौर, अपना दल के आशीष पटेल, असीम अरुण भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।