Breaking News

फँसे भारतीयों को लेने जा रहा विमान, आधे रास्ते से वापस लौटा

नयी दिल्ली , ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत रूस में फँसे भारतीयों को लेने जा रहे एयर इंडिया के विमान के पायलट की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उड़ान आधे रास्ते से वापस लौट आयी।

सूत्रों ने बताया कि विमान ने शनिवार सुबह माॅस्को के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के लोगों को रूस से वापस लाया जाना था। रास्ते में पायलट को जानकारी दी गयी कि उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया। अब विमान को पूरी तरह विसंक्रमित करने के बाद नये चालक दल के साथ माॅस्को भेजा जायेगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर एयर इंडिया ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है हालाँकि माॅस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि माॅस्को से दिल्ली के रास्ते जयपुर जाने वाली उड़ान में ‘तकनीकी कारणों’ से देरी हो रही है। स्थानीय समयानुसार उड़ान सुबह 11.50 बजे रवाना होनी थी। उसने अभी उड़ान के लिए कोई नया समय नहीं बताया है।