नयी दिल्ली, तेल एवं गैस कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले ही दिन शुक्रवार को ग्राहकों को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए वाणिज्यिक (कमर्शियल) रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 250 रुपये बढ़ा दी।
इस इजाफे के साथ राजधानी में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर 2253 रुपये का हो गया है। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर में इस बढ़ोतरी के कारण बाहर का खाना महंगा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि बीते दो महीनों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 346 रुपए तक बढ़ चुकी हैं। इससे पहले 01 मार्च को इसकी कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गयी थी, लेकिन 22 मार्च को नौ रुपये घटा दिए गए थे।