लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण व उपचार के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन को राज्य सरकार द्वारा अक्षरशः लागू किए जाने का लाभ प्रदेश को मिला है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना तथा संक्रमित मरीजों की प्रत्येक दशा में जीवन रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके अच्छे परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर गृह मंत्री अमित शाह तथा हरियाणा एवं दिल्ली राज्यों के मुख्यमंत्रीगण के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्ट्रेंथनिंग कोविड-19 रिस्पाॅन्स इन डेल्ही-एनसीआर रीजन’ विषयक बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। बैठक के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि श्री शाह के मार्गदर्शन से एनसीआर क्षेत्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आज से मेरठ मण्डल के सभी 06 जिलो के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वाॅर्ड में कोविड-19 की स्क्रीनिंग का अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह स्क्रीनिंग पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर करायी जा रही है। इसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं। इसके लिए मेरठ मण्डल को 80 हजार किट्स उपलब्ध करायी गयी हैं। स्क्रीनिंग के लिए गठित टीम को प्रतिदिन 50 घरों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है।
श्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा तथा संदिग्ध मरीजों को टेस्ट के लिए क्वारंटीन सेण्टर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 05 जुलाई से प्रदेश के प्रत्येक जिले विशेषकर बड़े जिलो जैसे लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज आदि में भी यह स्क्रीनिंग अभियान वृहद रूप से संचालित किया जाएगा। इस अभियान के लिए प्रदेश में एक लाख से अधिक टीम गठित की गई हैं।