लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मशूहर मिठाई की दुकान छप्पन भोग के स्टोर्स पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छप्पन भोग के मालिक पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका पर छापा मारा गया है.
आयकर विभाग के 31 अफसरों की टीम ने यह छापा मारा. उत्तर प्रदेश की राजधानी के कैंट के छप्पन भोग मिठाई की दुकान और उसके स्टोर्स पर आयकर विभाग ने छापा मारा. आयकर अधिकारी छप्पन भोग के मालिक से पूछताछ कर रहे हैं.