जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे गिरोह सरगना सचिन बिद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले माह 16 नवम्बर को बदमाशों ने मछलीशहर की बैंक शाखा में फिल्मी अंदाज से 15 लाख रुपये लूट की थी।
उन्होंने बताया कि लूटकी वारदात को अंजाम देने वाले सचिन बिंद समेत दो लुटेरो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।