नई दिल्ली, कमरे में रूम हीटर जलाने से दो लोगो की मौत हो गई है.गाजियाबाद में खुद को ठंड से बचाने के लिए कमरे में हीटर जलाकर सोए मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा सहकारी विभाग में नौकरी करने वाले देवेंद्र के घर हुआ है. वहीं मां-बेटे की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना कविनगर थाना इलाके के हरसांव में हुई. बता दें कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गांव हरसाव में पुलिस को सूचना दी गई कि घर में मां-बेटे की लाश मौजूद है. पुलिस ने बताया जा रहा है कि 48 साल की संतोष और उनके 16 साल के बेटे मनीष की दम घुटने से मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में हीटर लगा कर दोनों सो रहे थे और सही वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से हीटर से निकलने वाली गैस घर में भर गई. इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि शुरुआती कारण यही नजर आ रहा है कि घर में हीटर से घुटन सी होने लगी और गैस बाहर नहीं निकल पाई, जिससे दोनों का दम घुट गया. एसपी सिटी का कहना है कि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कोयला या रूम हीटर के जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती हैं. ये खून के जरिए दिमाग तक पहुंच जाती हैं. जहरीली गैस होने के कारण दिमाग सुप्त अवस्था में पहुंच जाता है और व्यक्ति को नींद आने के बाद उसकी मौत तक हो जाती है.