लखनऊ, धारावाहिक ‘एक महानायक डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’ के अभिनेता ने टीवी सीरियल प्रारंभ होने से पूर्व
बड़ा खुलासा किया है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के किरदार को छोटे पर्दे पर जीवंत करने का मौका मिलने को मराठी टीवी आर्टिस्ट
प्रसाद जवादे ईश्वर का उपहार मानते है।
संविधान निर्माता की जीवनी पर आधारित एंड टीवी पर 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले के धारावाहिक ‘एक महानायक
डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे जवादे ने पत्रकारों से कहा “ देश की महान हस्ती का किरदार
निभाना वास्तव में गौरव की बात है। मैं इसे ईश्वर का उपहार मानता हूं।
जवादे ने बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि जब मुझे बाबासाहब का किरदार निभाने का आफर मिला तो मेरे पास सिर्फ हां
बोलने के अलावा कोई और शब्द नहीं थे। आफर मिलने के बाद कई रातों तक मुझे रोमांच के कारण नींद ही नहीं आयी। ”