Breaking News

दिल्ली में नही सुधर रहे हालात, कोरोना संक्रमितों की संख्या साढे छह हजार के पार

नयी दिल्ली , दिल्ली में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या साढे छह हजार को पार कर गई।

दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि राजधानी में 224 नये मामलों से संक्रमण प्रभावित 6542 हो गए। यह आंकड़े आठ मई को मध्यरात्रि 12 बजे तक के हैं।

आंकड़ों में बताया गया है कि मृतकों की संख्या 68 और वायरस से स्वस्थ होने वाल़ों की संख्या 2020 पर स्थिर रही।

राजधानी में कोरोना के फिलहाल सक्रिय मामले 4454 हैं। दिल्ली में कोरोना के 91 मरीज आईसीयू में और 18 वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इससे पहले कोरोना आंकड़े देर रात जारी किये जाते थे।